तेज़ आंधी के साथ गिरा पानी
शाजापुर (मनोज हांडे) - बादलों की गर्जना हवाओं के साथ पानी बरसा आम के पेड़ से छोटी-छोटी केरी गिरने लगी पानी गिरने से मिट्टी की सुगंध से वातावरण महक उठा बढ़ते हुए पारे से कुछ राहत मिली वातावरण में ठंडक घुल गई वैसे तो सुबह से ही बादल छाए हुए थे रह-रह कर बदलो से गर्जना हो रही थी।
Tags
Shajapur