श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव भक्त मंडल के तत्वाधान में राजबाड़ा चौक धरमपुरी में कवि सम्मेलन आयोजित
धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील धरमपुरी में महाशिवरात्रि पर्व के एक दिन पहले निकली जागीरदार की शाही सवारी के सफल आयोजन के बाद श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव भक्त मंडल के द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी समापन पर आज रात्रि 8:00 बजे स्थानिय राजबाड़ा चौक में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जागीरदार भक्त मंडल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में कई बड़े राष्ट्रीय स्तर के कवि शामिल होंगे। जिसमे (राष्ट्रीय कवि) मुकेश मोलवा के साथ नई दिल्ली से आयुषी राखेचा,मुंबई से हिमांशु बवंडर,महरौनी से पंकज पंडित,मंदसौर से रजनीश शर्मा,रीवा से संदीप सांदीपनि एवं कसरावद से जितेंद्र यादव सहित आदि होंगे।
Tags
dhar-nimad