गर्मी ने दिखाए तेवर, दिखे देशी फ्रिज | Garmi ne dikhaye tewar dikhe desi fridge

गर्मी ने दिखाए तेवर, दिखे देशी फ्रिज

गर्मी ने दिखाए तेवर, दिखे देशी फ्रिज

खलघाट/धार (मुकेश जाधव) - ठंड की धीरे धीरे विदाई होते ही दोपहर में सूर्य का तापमान दिनों दिन चढ़ता जा रहा है जिसके कारण अब लोगो को गर्मी का अहसास होने लगा है परन्तु रात्रि में अभी भी ठंड का आगोश रहता है परन्तु गर्मी से राहत के लिए कुम्हार अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए मिट्टी के बर्तनों की दुकानों सजने लगी है। जिसमे खास कर टोंडी वाली सुराही प्याले गुल्लक गमले राँझन मटका आदि बाजरो में बिक्री हेतु दुकाने सजी है पचास रुपये से लेकर 150, 175, 200, 300, 450, व 500 रु तक के मिट्टी के बर्तन बाजारो में बिक्री के लिए देखे गए है। मार्च के पहले सप्ताह फागुन का आगमन होते ही होलिका के दिन प्रारंभ हो जाते है वही इन दिनों में आदिवासीयो का  भगोरिया पर्व प्रारंभ हो जाता है। यह पर्व गर्मी के दिनों में ही आता है और इन दिनों मिट्टी के बर्तनों की दुकाने एक से एक सजी रहती है क्योकि गर्मी का पारा दिनों दिन अब बढ़ता रहेगा खासकर इन मिट्टी के बर्तनों के पानी से ही गले की प्यास बुझती है और वही यह बर्तन बाजारों में वाजिद दाम पर उपलब्ध रहते है। वही गर्मी के दिनों में खासकर राँझन जो कि देशी फ्रिज के नाम से प्रसिद्ध है। मिली जानकारी में बताया की प्रतिवर्ष मिट्टी के बर्तन बनाये जाते है जो कि पिछले वर्ष कोरोना काल होने के कारण बर्तनों का व्यापार कम हुआ था जिससे काफी नुकसान भी था अब उम्मीद है कि बर्तनों की खरीदारी हेतु दूर दराज से ख़रीदी के लिए व्यापार की भी उम्मीद है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News