श्री गजानन महाराज का कल प्रकट दिवस मनाया जायेगा, सामाजिक दूरी व मास्क है जरूरी | Shri gajanand maharaj ka kal prakat divas manaya jaega

श्री गजानन महाराज का कल प्रकट दिवस मनाया जायेगा, सामाजिक दूरी व मास्क है जरूरी

श्री गजानन महाराज का कल प्रकट दिवस मनाया जायेगा, सामाजिक दूरी व मास्क है जरूरी

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - लालबाग क्षेत्र सतपुड़ा पर्वत की श्रेणियों के समीप वार्ड क्रमांक 48 में विराजमान भगवान गजानन महाराज का प्रकट दिवस कल दिनांक 05/03/21को श्री जी की आरती के साथ संपन्न होंगा, कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष दर्शनार्थी भक्तों को हाथ मे प्रशादी प्रदान की जाएगी, गजानन महाराज प्रबंधन समिति के जगन्नाथ सूर्यवंशी, इन्द्रसेन देशमुख, रुद्रेश्वर एंडोले, आशीष शुक्ला, करण चौकसे, चन्द्रहास शिंदे ने बताया कि कोरोना को सामूहिक प्रयास से ही हराया जा सकता है इसलिए इस वर्ष सरकार की गाईड लाइन का पालन कर हम सामान्य दूरी से श्री जी की आरती कर आयोजन को सीमित करते हुए सामाजिक दूरी और चेहरे पर मास्क है जरूरी, मास्क नही तो प्रसाद नही का पालन कर रहे है। यहाँ परायण पाठ का वाचन संजय महाराज द्वारा किया जा रहा है। लालबाग़ विकास एवं संघर्ष समिति ने आयोजन को सीमित करने की प्रसंशा कर आने वाले सभी भक्तों को मुफ्त में मास्क वितरण करने की जिम्मेदारी ली। यह जानकारी राकेश चौकसे द्वारा बताई गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post