पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, विधायक सुरेंद्रसिंह ठाकुर, कलेक्टर की माताजी व जनप्रतिनिधियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - देश में कोरोना वैक्सीनेशन का मिशन लगातार जारी है। गुरुवार को मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस एवं कलेक्टर की माताजी श्रीमती पुष्पादेवी, विधायक सुरेंद्रसिंह ठाकुर, रिटायर्ड एयर फोर्स अधिकारी राजेन्द्रसिंह ठाकुर सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी शासकीय जिला चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगवाई। इस दौरान श्रीमती चिटनिस ने उनकी 86 वर्षीय मासी चंद्रकांता दत्ता को भी कोरोना वैक्सीन लगवाई।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने योग्य लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की और कहा कि वैक्सीन को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं होना चाहिए। जिन्हें अपने साथ ही दूसरों की फिक्र है, उन्हें टीका लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अपील के बाद देश में टीकाकरण अभियान में तेजी आ गई है। कोरोना से डरना नहीं बल्कि लड़ना है। कोरोना अभी गया नहीं है। लोगों को दो गज की दूरी और मास्क को अपनाकर रखना होगा। लोगों ने लॉकडाउन के दौरान नियमों को अपनाकर कोरोना को हराया है। अब ढील देते ही कोरोना फिर से बढ़ने लगा है। कोरोना की वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में देश के डाक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए वैक्सीन बनाई है, यह सराहनीय है। मैं उन सभी लोगों से अपील करती हूं जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य है वो वैक्सीन की डोज जरूर लें। हम प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत को कोरोना मुक्त बनाएंगे।
पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मियों को वैक्सीन दी गई। वहीं देश में 1 मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण शुरू हुआ है। इस चरण के तहत 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को और 45 साल से अधिक उम्र के उन लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।
इस चरण में वैक्सीनेशन के लिए सरकारी के साथ-साथ निजी वैक्सीनेशन केंद्र भी बनाए गए हैं। निजी केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने की फीस 250 रुपये प्रति खुराक है। वैक्सीनेशन अभियान मेंं भारत बायोटेक की कोवैक्सिन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की कोविशील्ड वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इस अवसर पर कलेक्टर प्रवीणसिंह, पूर्व विधायक रामदास शिवहरे, पूर्व महापौर अतुल पटेल, माधुरी पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजू शिवहरे, खकनार जनपद पंचायत अध्यक्ष निर्मला जावड़ेकर, नेपानगर नगर पालिका अध्यक्ष राजेश चौहान, मुकेश शाह, चिंतामन महाजन, कविता मोरे, उज्वला संभाजी सगरे, विठ्ठल खोसे, रुर्देश्वर एंडोले, राजू शिवहरे, शिवकुमार पासी, सरपंच ओमराज, किशोर कामठे, राजा जंगाले, उमा कपूर, कविता सूर्यवंशी, सावित्री बत्रा, दीपक महाजन, साधना पवार, नीमा पीलिया, भूषण पाठक, राहुल मराठा एवं जिला-जनपद पंचायत सदस्य, पार्षद, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे।