बालिकाओं एवं महिलाओं की आत्मरक्षा हेतु जूडो, कराटे एवं ताईक्वांडो का प्रषिक्षण
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देषानुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर महिलाओं की आत्मरक्षा हेतु विभाग द्वारा बुरहानपुर में सावित्रीबाई फुले शासकीय उ.मा.विद्यालय में बालिकाओं एवं महिलाओं को अपनी आत्मरक्षा हेतु प्रतिदिन सायंकाल 4 से 6 बजे एवं शासकीय उत्कृष्ट उच्च.माध्य.विद्यालय खकनार में कराटे, जुडो का प्रषिक्षण दिया जा रहा है। यह जानकारी जिला खेल अधिकारी आर.जी.बांगरिया ने दी।
उन्होंने बताया कि खकनार विकासखण्ड में राहुल देवडे़, कु.संजना चौधरी, बुरहानपुर विकासखण्ड में सुभाष जाधव, कु.अंजलि मोरे द्वारा प्रषिक्षण दिया जा रहा है, उक्त दोनो प्रषिक्षण कार्यषाला में जिलें भर से 70 से 80 बालिकाओं द्वारा प्रषिक्षण से लाभ लिया जा रहा है। प्रषिक्षण के संम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमन कुमार पिल्लई द्वारा बताया गया कि प्रषिक्षण कार्यषाला में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रषस्ति पत्र एवं समापन अवसर पर प्रतियोगिता दौरान जो भी खिलाड़ी विजेता/उपविजेता रहेंगे उन्हें पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जायेगा। षिविर में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले प्रतिभागियों का चयन कर उन्हे खेल एवं युवा कल्याण विभाग की खेल ऐकेडमी हेतु टेलेन्ट सर्च के तहत चयन किया जायेगा।