शहर की गलियों में निकली शिव बरात का हुआ जगह जगह माल्यार्पण कर स्वागत | Shahar ki galiyo main nikli shiv barat hua jagah jagah malyarpan kr swagat

शहर की गलियों में निकली शिव बरात का हुआ जगह जगह माल्यार्पण कर स्वागत

शहर की गलियों में निकली शिव बरात हुआ जगह जगह माल्यार्पण कर स्वागत

भिण्ड (मधुर कटारे) - शहर के अंतर्गत भारी श्रुदालुओ की भीड़ के साथ महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव बारात अचलेश्वर मंदिर से लेकर परेड चौराहे से होते हुए बनखंडेस्वर मंदिर पर शिव शंकर की शादी वरमाला डालकर करवाई गई।जिसमे आए बारातियों का स्वागत हम फाउंडेशन संगठन व शिक्षक संघ द्वारा किया गया। शिवरात्रि के  पावन अवसर पर शिव पार्वती के विवाह के साक्षी बने शहर के हजारों श्रद्धालुओं को स्वल्पाहार में केले तथा जलपान कराया गया।  इस मौके पर हम फाउंडेशन के प्रदेश संपर्क प्रमुख प्रोफेसर इकबाल अली शाखा, अध्यक्ष नितिन दिक्षित,शाखा सचिव शैलेश सक्सेना और शिक्षक संघ से  संजीव सेंगर,  विपुल सेठ, उमेश वर्मा, सोनपाल यादव, बृजेश शर्मा,अनुज शर्मा के. के. श्रीवास्तव, धर्मेंद्र जैन,मनीष चौधरी,एमपीएस चौधरी, अभिषेक सिंह भदौरिया, अरविंद सिंह भदोरिया, हरे कृष्ण शर्मा,  नंदू शर्मा सहित विद्यार्थी  मौजूद थे।

शहर की गलियों में निकली शिव बरात हुआ जगह जगह माल्यार्पण कर स्वागत


Post a Comment

Previous Post Next Post