शिवधाम मंदिर पर कावड़ियों द्वारा ओम्कारेश्वर से पैदल यात्रा कर लाया गया नर्मदा नदी का जल
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - विगत 35 वर्षों से लगातार प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्राम बहादरपुर शिवधाम मंदिर पर गाँव के लगभग 75 कावड़ियों द्वारा ओंकारेश्वर से बहादरपुर तक पैदल यात्रा कर जल लाया गया।शिवधाम ओर गणपति मंदिर पर शिवजी का माँ नर्मदा नदी के जल से शिवरात्रि पर्व पर अभिषेक किया जायेगा। शिवधाम मंदिर के पुजारी योगेश चतुर्वेदी गुरुजी व श्री शर्मा जी ने बताया यह यात्रा 4 दिनों में ओंकारेश्वर से बहादरपुर पोहचती है। कावड़ यात्रा में उमेश शाह, विजय उमाले, मयूर शाह, पवन महाजन, कमलेश सोनी, चिंतामन महाजन, राहुल सोनी, जयेश महाजन, योगेश दिवाने, निक्की चौकसे, किरण चौधरी, नीलेश मेम्बर सहित अन्य कावड़ियों ने अपनी यात्रा सम्पन्न की।
Tags
burhanpur