निपानिया डेम की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने डेम पर इकट्ठा होकर अपनी समस्या रखी
शाजापुर (मनोज हांडे) - मोहन बड़ोदिया तहसील अंतर्गत निपानिया डेम बारिश के समय छतिग्रस्त हो गया था,जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है,इस बार भी समय रहते यदि पुलिया का निर्माण नही हुआ तो इस बार भी ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा ।मोहन बड़ोदिया से नलखेड़ा रोड एक बार फिर से बारिश में बन्द होने की पूरी सभवना है, इस बारिश में निपानिया डेम की पुलिया टूटने के कारण 6 माह तक रोड पूरी तरफ बन्द था ,जिसके कारण 40 गावो का संपर्क पूरी तरह टूट गया था । बच्चो को स्कूल जाने का रास्ता पूर्णता बंद हो गया,इस बारिश भी यही संभावना लग रही है ठेकेदार द्वारा अभी तक पुलिया का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया ,न प्रशासन, न जनप्रतिनिधि इस तरफ ध्यान दे रहे है, अगर बारिश के पहले पुल निर्माण नहीं हुआ तो फिर से इमरजेंसी केस , बच्चों को स्कूल आने जाने कि बहुत बड़ी समस्या रहेगी,इस हेतु आज आसपास के ग्रामीणजन डेम पर इकट्ठा होकर पत्रकार से चर्चा की । चर्चा के दौरान अपनी समस्याओं को बताया । इस मौके पर अवधेश अम्बावतीया,कृष्णवल्लभ पाटीदार,विजय कुलमिया, रमेशचंद्र जायसवाल,विजय टेलर,सिद्धनाथ बैरागी,भगवान सिंह मौर्य सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे ।