श्री कृष्ण रासलीला और रुक्मणी विवाह की कथा का किया बखान
श्री कृष्ण की बारात में झूमे वार्ड वासी
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - नगर के वार्ड क्रमांक 10 माल गोदाम रोड में सोनी परिवार द्वारा कराई जा रही श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कृष्ण रास लीला और रुक्मणी कृष्ण विवाह की कथा का बखान व्यास गद्दी पर बैठे भागवताचार्य नवल किशोर तिवारी जी द्वारा किया गया इस दौरान श्री कृष्ण द्वारा गोपियों को अपने मोह जाल में फंसा कर किस तरह रासलीला रचाकर हर गोपी के साथ उनके मन के मुताबिक नृत्य किया गया साथ ही श्री रुक्मणी कृष्ण विवाह का मधुर वृतांत बताते हुए कहा गया कि श्री कृष्ण द्वारा रुक्मणी का हरण करने के पश्चात उनसे विवाह रचाया गया जिसमें श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह की आकर्षक झांकी और बारात का दृश्य श्रद्धालुओं को दिखाया गया श्री कृष्ण रास लीला और रुक्मणी कृष्ण विवाह में श्रद्धालु जमकर झूमे। बारात वार्ड में भ्रमण के उपरांत भागवत स्थल पर पहुंचने पर उसका स्वागत सत्कार किया गया सोमवार को पूर्ण होती के उपरांत भागवत कथा का समापन किया जाएगा।