40 हजार किसानो के पंजीयन का सत्यापन | 40 hazar kisano ke panjiyan ka satyapan

40 हजार किसानो के पंजीयन का सत्यापन

गेहूं खरीदी बड़ी संख्या में हुआ पंजीयन एसडीएम और तहसीलदार कर रहे जांच

4 हेक्टेयर श्रेणी में ज्यादा सत्यापन 

40 हजार किसानो के पंजीयन का सत्यापन

जबलपुर (संतोष जैन) - समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए बड़ी मात्रा में हुए पंजीयन की जांच एसडीएम और तहसीलदारों ने शुरू कर दी है सत्यापन के लिए 39हजार729 किसानों को चिन्हित किया गया है इसमें लगभग 27हजार800 किसानों का सत्यापन हो गया है माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पात्र किसानों की संख्या एवं रक्वे में कमी आ सकती है कुछ पंजीयन तो बहुत ज्यादा संदिग्ध है ज्यादा ध्यान सिकमी की जमीन को लेकर हुए पंजीयन पर दिया जा रहा है जिले में गेहूं के लिए 63हजार354 किसानों ने पंजीयन कराया है अब किसानों के रकवे का सत्यापन चार मापदंडों पर किया जा रहा है पिछले वर्ष की तुलना में 50% से अधिक रकवे का पंजीयन कराने वाले किसान एमपी ऑनलाइन किओस्क में पंजीयन कराने वाले सिक्मी में खेती करने वाले पंजीकृत किसान तथा 4 हेक्टेयर से अधिक रकवे वाले किसानों के पंजीयन का सत्यापन किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post