शहर के डाकवाडी क्षेत्र में डॉ गुप्ता के घर में देर रात लगी भीषण आग | Shahar ke dakwadi shetr main dr gupta ke ghar main der raat lagi bhishan aag

शहर के डाकवाडी क्षेत्र में डॉ गुप्ता के घर में देर रात लगी भीषण आग

शहर के डाकवाडी क्षेत्र में डॉ गुप्ता के घर में देर रात लगी भीषण आग

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - शहर के यूनानी महाविद्यालय में प्रोफेसर एवं डाकवाडी के निवासी डॉ. बृजमोहन गुप्ता के तीन मंजिला मकान में देर रात अचानक आग लग गई।

पड़ोसियों ने बताया शनिवार की रात लगभग 2.30 बजे के करीब मकान में आंग की लपटें निकल रही थी।

शहर के डाकवाडी क्षेत्र में डॉ गुप्ता के घर में देर रात लगी भीषण आग

आग इतनी भीषण थी कि चारों तरफ धुंआ धुंआ फैल गया और अफरा तफरी मच गई।

घर के लगभग 9 सदस्यों ने पड़ौस की मंज़िल पर कूद कर जान बचाई।

उनके घर से धुआं निकलते देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पड़ौस के लोगों और क्षेत्र वासियों ने मिलकर सहायता की व आग बुझाने में मदद की।

शहर के डाकवाडी क्षेत्र में डॉ गुप्ता के घर में देर रात लगी भीषण आग

लोगों ने आग फैलती देख तुरंत नगर निगम फायर विभाग को सूचना दी जिस पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने काफी मेहनत से आग पर काबू पा लिया। हालांकि कोई जन हानि नहीं हुई पर घर के सामान सहित लाखो का नुकसान हुआ बताया जा रहा है। ओर बाहर खड़ी टू व्हीलर 2 गाड़िया भी जलकर खाख हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post