सेवानिवृत्त शिक्षक पैदल जा रहे थे शराब पीकर वाहन चलाने वाले ने ठोका | Sevanivrat shikshak pedal ja rhe the sharab pikar vahan chalane wale ne thoka

सेवानिवृत्त शिक्षक पैदल जा रहे थे शराब पीकर वाहन चलाने वाले ने ठोका

सेवानिवृत्त शिक्षक पैदल जा रहे थे शराब पीकर वाहन चलाने वाले ने ठोका

धामनोद (मुकेश सोडानी) - मंडी रोड पर यातायात बहुतायत है यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है अधिकांशत दुर्घटनाएं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के द्वारा की जा रही है रविवार शाम 6:00 बजे सेवानिवृत्त शिक्षक डीके जोशी मंडी रोड पर पैदल घूम रहे थे तभी एक शराब पीकर वाहन चालक दो पहिया लेकर आया और उन्हें टक्कर मार दी बाद बीच-बचाव कर लोगों ने शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया मौके पर  थाने से से सहायक उप निरीक्षक शंकर सिंह मंडलोई भी पहुंचे उन्होंने शराब पीकर वाहन चलाने वाले की गाड़ी जप्त की जो वाहन चालक शराब पीकर वाहन चला रहा था वह नशे में धुत था उसे भी पुलिस के वाहन में बिठाकर थाने ले जाना पड़ा आसपास के लोग मौके पर पहुंचे गौरतलब है कि मंडी रोड पर स्पीड ब्रेकर की मांग पूर्व में भी की गई थी लेकिन गुणवत्ता युक्त स्पीड ब्रेकर नहीं लगाने के कारण आए दिन यहां पर दुर्घटना होती रहती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post