अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर किये गए शहर में विभिन्न कार्यक्रम | Antarrashtriya mahila divas pr kiye gaye shahar main vibhinn karyakram

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर किये गए शहर में विभिन्न कार्यक्रम

खेल युवा कल्याण विभाग के द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया, जो की शासकीय स्कूल क्रमांक 01 के मैदान से शुरू की गई और mjs कॉलेज में समापन किया गया

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर किये गए शहर में विभिन्न कार्यक्रम

भिंड (मधुर कटारे) - सिटी कोतवाली से नई दुनिया अखवार की वोमेंश स्कूटी साईकिल रैली का आयोजन सुबह 8 बजे से किया गया इस रैली में हरी झंडी जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिखाई गई स्कूटी साईकल की दौड़ परेड चौराहा हनुमान बजरिया होते हुए पुलिस लाइन पर समापन की गई ।कार्यक्रम में महिला डैस्क अधिकारी dsp पूनम थापा ने कहा महिलाओ को अपने अधिकार समझना चाहिए साथ ही उनको शिक्षा में आगे बढ़ चढ़ कर आना चाहिए विश्व महिला दिवस के दिन डांस डांस में योगा का आनद भी लिया दौड़ में शामिल होने बाली बेटियों ने लिया पुलिस लाइन निरीक्षक रजनी गुर्जर ने बेटियों को बताया की हमे अपनी लड़ाई स्वयं लड़ना है ।इसके लिए समाज की ढाल बनकर हमे शिक्षा का अध्यन करना बहुत जरूरी है कार्यक्रम में जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा कहा गया बेटियों के लिए  सम्बल बनकर पुलिस परिवार प्रसासन खड़ा है अगर किसी भी प्रकार की बेटियों महिलाओ को कोई परेसानी आती है।तो बह निसंकोच शिकायत कर अपनी परेसानी पर अंकुश लगा सकती है ।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर किये गए शहर में विभिन्न कार्यक्रम

कार्यक्रम में प्रसंसा प्रमाण पत्र वितरित किये गए ।

इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला कलेक्टर संजीव एस जिला पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह csp आनद रॉय dsp पूनम थापा आर आई रजनी गुर्जर उपस्थित रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post