सेकड़ो लोगो ने ली सदस्यता
खलघाट/धार (मुकेश जाधव) - इन दिनों जयस सदस्यता अभियान ग्रामीण क्षेत्रो में जयस संरक्षक डॉ हीरालाल अलावा के मार्गदर्शन में सदस्यता अभीयान चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रो के अंतर्गत भोगांव निम्बोला पिपलदागड़ी साला खलघाट मोरगड़ी बलवाड़ा आदि क्षेत्रों में जयस के कार्यकर्ताओं ने घूमकर सदस्यता अभियान चलाया वही इस अभियान में सेकड़ो लोगो ने भाग लिया सदस्यता अभियान के साथ साथ जयस कलेंडर भी क्षेत्र में वितरित किये गए। जकास राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश महावी जी ने भी अपने तरफ से 5000 सदस्यता फार्म उपलब्ध करवाएं| साथ ही समाज को जोड़ने के लिए कहा एवं हर संभव मदद कर रहे है।
वही धार जिला जयस अध्यक्ष ठाकुर देव राज मल्होत्रा जी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया| 15 जनवरी से लेकर आजतक का सदस्यता अभियान मैं जुड़े जयस साथियों का आंकड़ा करीबन 3 लाख से अधिक बताया है। इस कार्यक्रम की रूपरेखा मिथुन जी कनेल रेवाराम बारिया जी विशाल सोलंकी जितेन्द्र बारिया सचिन वसुनिया सुरेश , श्याम, रणजीत, शिवराम डावर, गणेश चौहान, अजय सोलंकी, रवि चौहान, सोहम कन्नौज, गोलू मौर्य बबलु चौहान इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।