महिला दिवस पर अनेक कार्यक्रम हुए किए नए प्रस्ताव पारित
केसूर (अनिल परमार) - केसुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला बाल विकास एवं ग्राम पंचायत के तत्वावधान में महिला दिवस आंगनवाड़ी सेक्टर पर बुजुर्ग महिला का सम्मान कर मनाया गया ग्राम सचिव संतोष कुशवाहा ने ग्राम सभा में धरा प्रस्ताव पारित करवाए जिसमें सेक्टर भवन में नलकूप खनन बाल वाटिका के साथ-साथ शासन की महिला सशक्तिकरण की योजनाओं पर प्रकाश डाला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किरण परमार ने विभाग की ओर से चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं को जागरूक किया इस अवसर पर ज्योति परमार रेखा वर्मा मधुबाला पाटीदार किरण परमार हीरा यादव माया वर्मा ममता परमार अनीता राठौर अनीता राठौड़ सुमित्रा मालवीय माया वर्मा कंदारिया मौलानी बगड़ी बिजुर सरवानिया कार्यकर्ता उपस्थित थे पंचायत की ओर से सभी को अल्पाहार कराया गया।
Tags
dhar-nimad