एसडीआरएफ की एक दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला सम्पन्न
ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं को आपदा के सम्बन्ध में किया जागरूक
उज्जैन (रोशन पंकज) - डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री संतोष कुमार जाट ने जानकारी दी कि सोमवार 8 मार्च को ग्राम चिन्तामन जवासिया में एसडीआरएफ टीम के द्वारा ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणजनों और चिन्तामन जवासिया में स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को आपदा के बारे में अवगत कराया गया। इसमें मुख्यत: आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए बाढ़ बचाव की तैयारी, आगजनित आपदाओं से बचाव, भूकंप से बचाव के तरीके, नरवाई जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण और कोरोना महामारी से बचाव व वेक्सीन से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई।
उल्लेखनीय है कि एसडीआरएफ टीम जिले में घटित होने वाली किसी भी आपदा के लिये आधुनिक बचाव उपकरणों के साथ चौबीस घंटे रेडी पोजिशन में रहती है। एसडीआरएफ टीम का मुख्य कार्य राहत एवं बचाव तो है ही, साथ ही आपदा के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करना भी है। इसी कार्यक्रम के तहत एसडीआरएफ टीम प्रभारी प्लाटून कमांडर सुश्री शिला चौधरी और श्री पुष्पेंद्र त्यागी के नेतृत्व में टीम द्वारा ग्रामीण एवं छात्र-छात्राओं को आपदा के विषय में व्याख्यान और प्रेक्टिकल के माध्यम से अवगत कराया गया।