आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत जन जागरूकता बाईक रैली आयोजित
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार ‘‘आयुष्मान भारत योजना‘‘ के अंतर्गत जन जागरूकता बाईक रैली का आयोजन किया गया। बाईक रैली का शुभारंभ करते हुए वीरेन्द्र एस. पाटीदार अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना को लेकर आमजनों में जागरूकता लाने के उद्देश्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर द्वारा शासन से समन्वय कर आयुष्मान भारत योजना के प्रचार-प्रसार एवं आयुष्मान कार्ड का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने हेतु किया जा रहा है। जिससे योजना का जनसामान्य अधिक-से-अधिक लाभ उठा सके। जन जागरूकता रैली का शुभारंभ जिला न्यायाधीश द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
जन जागरूकता बाईक रैली जिला न्यायालय परिसर बुरहानपुर से प्रारंभ होकर संयुक्त कार्यालय, सिंधि बस्ती चौराहा, शनवारा चौराहा, जयस्तम्भ चौराहा, मण्डी चौक, सुभाष चौक, गांधी चौक, कमल चौक, सुभाष चौक, गांधी चौक, कमल चौक, पाण्डुमल चौक, राजपुरा गेट, स्टेडियम, नगर पालिका निगम, बोरले हॉस्पिटल होते हुए जिला चिकित्सालय में संपन्न हुई। नरेन्द्र पटेल सचिव/अपर जिला न्यायाधीश ने कहा कि आयुष्मान भारत निरामयम योजना जिसमें पांच लाख रूपये तक का मुफ्त उपचार शामिल है। इस योजना में बुरहानपुर के तीन प्रायवेट हॉस्पिटल भी शामिल है। आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत कोरोना सहित अन्य गंभीर बीमारी का इलाज करवा सकते है। डॉ. गर्ग ने भी आयुष्मान योजना का लाभ उठाने हेतु वांछित व्यक्तियों के द्वारा कार्ड बनवाये जाने हेतु प्रचार-प्रसार किये जाने और अधिक-से-अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाने का आग्रह किया। मोहन पी. तिवारी प्रधान न्यायाधीश, संजीव कुमार गुप्ता, राकेश कुमार पाटीदार अपर जिला न्यायाधीश, श्री नरेन्द्र पटेल सचिव/अपर जिला न्यायाधीश, आर. एस. बघेल न्यायाधीश अन्य समस्त न्यायाधीशगण, डॉ.एम.पी. गर्ग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं नगर निगम आयुक्त श्री भूमरकर, कमलेश पाटीदार, एस.डी.एम. के.आर.बड़ोले, आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी रविन्द्र सिंह राजपूत, सेवा सदन महाविद्यालय लॉ कॉलेज के प्राचार्य, आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्डिनेटर संजय चौधरी एवं पुलिस विभाग से सूबेदार हेमन्त पाटीदार, एन.सी.सी. कैडेड एवं एस.एन.वाघ सचिव अधिवक्ता संघ तथा अन्य अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण, पैरालीगल वॉलेंटियर्स, विधि के विद्यार्थीगण आदि उपस्थित रहे। जिला प्राधिकरण के अशासकीय सदस्य रविन्द्र गुप्ता, अनिल मिश्रा एवं अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता, नगर पालिका निगम कर्मचारी व अन्य विभागों के कर्मचारी तथा खिलाड़ी उपस्थित रहें।