सर्व ब्राह्मण समाज धार द्वारा धार मे संस्कृत महाविद्यालय पुनः करने हेतु दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन | Sarv bhramhan samaj dhar dvara dhar main sanskrit mahavidhyalay punah krne hetu

सर्व ब्राह्मण समाज धार द्वारा धार मे संस्कृत महाविद्यालय पुनः करने हेतु दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन

सर्व ब्राह्मण समाज धार द्वारा धार मे संस्कृत महाविद्यालय पुनः करने हेतु दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन

धार - जिला सर्व ब्राह्मण समाज धार द्वारा संस्कृत विद्यालय , महाविद्यालय पुनः आरंभ करने हेतु जिला संयोजक डाँ. अशोक शास्त्री, जिलाध्यक्ष पं. विश्वास पांडे, कार्याध्यक्ष पं. धर्मेन्द्र जोशी के नेतृत्व मे धार प्रवास पर आए मुख्यमन्त्री श्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सोपा । ज्ञापन मे मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया की  धार में पूर्व में संस्कृत महाविद्यालय के साथ मांडव एवं अमझेरा में संस्कृत विद्यालय    संचालित होते थे । धार का विद्यालय महाविद्यालय स्तर का था । डाँ. अशोक शास्त्री , विश्वास पांडे एवं धर्मेन्द्र जोशी ने बताया की धारा नगरी राजा भोज की नगरी है धार की पहचान पूरे देश और विश्व में है हमारी संस्कृति बिना संस्कृत के अधूरी है । संस्कृत के कारण छात्रों को कर्मकांड व धार्मिक जानकारी भी मिलती थी शासन की उदासीनता के कारण धार जिले के तीनों विद्यालय बंद हो चुके हैं मुख्यमंत्री जी से सर्व ब्राह्मण समाज धार द्वारा  पुनः संस्कृत विद्यालय आरंभ करने की मांग की । हेलीपेड पर सर्व ब्राम्हण समाज के पं. निलेश जोशी , पं. गोटु शुक्ला , एड. पं. सुनिल तिवारी , पं. अशोक जोशी , पं. ओम प्रकाश त्रिवेदी सहित अनेक ब्राह्मण बंधु थे । 

उक्त जानकारी सर्व ब्राह्मण समाज के अशोक जोशी ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News