सरफिरे युवक ने नाबालिग युवती पर धार-धार हथियार सेे हमला कर उतारा मौत के घाट | Sarfire yuvak ne nabalig yuvti pr dhar dhar hathiyar se hamla kr utara mout ke ghat

सरफिरे युवक ने नाबालिग युवती पर धार-धार हथियार सेे हमला कर उतारा मौत के घाट

सरफिरे युवक ने नाबालिग युवती पर धार-धार हथियार सेे हमला कर  उतारा मौत के घाट

बोरगांव (चेतन साहू) - इलाज के दौरान युवती की मौत, विक्की हेड़ाउ ने धारधार हथियार से खुद को भी किया घायल। आरोपी विक्की हेड़ाउ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। युवती के मौत के बाद परिजनों में आक्रोश है और उन्होंने युवक पर कार्यवाही करने की मांग की है।

सरफिरे युवक ने नाबालिग युवती पर धार-धार हथियार सेे हमला कर  उतारा मौत के घाट

मामला तहसील सौसर शहर के वार्ड नंबर 8 का है जहां विक्की हेड़ाउ नामक युवक हमले का आरोपी है। एक तरफा प्यार के चलते युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया ऐसा कहा जा रहा है। फिर हाल सौसर पुलिस  मामला की जांच कर रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post