जनसंघर्ष मंच के द्वारा जिला प्रशासन को दी गई चेतावनी | Jansampark manch ke dvara jila prashasan ko di gai chetavni

जनसंघर्ष मंच के द्वारा जिला प्रसासन को दी गई चेतावनी

असल आरोपियों पर जल्द करे हत्या का मामला दर्ज नही करेंगे घेराव

जनसंघर्ष मंच के द्वारा जिला प्रसासन को दी गई चेतावनी

भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार भिंड जिला इन दिनों अवैध रेत के उत्खनन के मामले में जाना जा रहा है ।भिंड जिले की सिंध नदी की रेत के चर्चे विधानसभा भोपाल दिल्ली की में संसद तक में हो रहे है लेकिन आज तक अवैध रेत पर अंकुश लगाने में जिला प्रसासन की सफलतापूर्वक कार्यबाही नही हुई है ।बन्द खदानों पर कार्यबाही करना खराव पनडुब्बियों में आग लगा कर फोटू वीडियो वायरल कर खबरे प्रकाशित करवाना सव एक नाटक का लगता है ।जिस पर अब भिंड जिले की आम जन आवाज बुलंद करने के लिए पूर्व कैविनेट मंत्री चौधरी राकेश सिंह के द्वारा जन संघर्ष मंच की संगोश्ठी मीटिंग रखी गई थी,उस मीटिंग में बैठने बाले जिले के प्रबुद्ध नागरिक समाज सेवियों ने अवैध रेत उखनन पर चल रही हत्या जैसी संगीन अपराधों पर रोक लगाने के लिए जिला प्रसासन को अवगत कराना पड़ेगा 04 मार्च 2021 को मेहँगाव के ग्राम अमायन थाना अंतर्गत गहेली मुख्य रॉड पर हुआ विवाद जिसमे पावर मेक कम्पनी के प्रायवेट गुर्गों के द्वारा ट्रेक्टर चालक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी ,रॉकी गुर्जर के हत्यारों को रेत माफिया ओर अन्य लोग  पॉवरमेक कम्पनी के लोगो पर हुई हत्या की fir को बदलाव कराने में लगे है ,जिस को जन संघर्ष मंच कभी होने नही देगा 

असल पावर मेक कम्पनी के मुख्य मालिक को आरोपी बनाया जाए और सभी पर मामला 302 हत्या का लगाया जाए ,इस के लिए जन संघर्ष मंच जिला प्रसासन की ईंट से ईंट बजा देने की चेतावनी भी दे रहा है जन संघर्ष मंच के मुख्य बकता ने कहा 17 मार्च 2021 को sdop मेहँगाव का घेराव किया जाएगा एक ज्ञापन भी जन संघर्ष मंच के माध्यम से दिया जाएगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post