पूर्व विधायक दरबार की पदयात्रा का महू गांव नगर पंचायत में भव्य स्वागत
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर महेश्वर-जानापाव सिंचाई याेजना व नर्मदा का पानी महू लाने की मांग काे लेकर पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार के नेतृत्व में निकल रही 21 दिनी नर्मदा कलश व जनजागरण पदयात्रा मंगलवार काे महूगांव पहुंची।
यात्रा बजरंग मोहल्ला मंदिर से बाजार चौक होते हुए सुभाष चौक से तहसील चौराहे पर से आइडियल स्कूल से गोपाल डेयरी तक वहां से यात्रा धार नाका होते हुए तेली खेड़ा से गौशाला भ्रमण किया व महूगांव वासियों काे नर्मदा का पानी महू लाने की मांग काे लेकर जागरूक किया। इस दाैरान बड़ी संख्या में लोगों ने यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। वहीं नर्मदा माता की प्रतिमा का पूजन किया। यात्रा में रात्रि विश्राम पर सुंदरकांड के पाठ व भजनों के आयाेजन भी हाे रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से कृष्ण पाल सिंह केलवा महेंद्र सिसोदिया महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव कविता प्रदीप द्विवेदी प्रवीण पाटील राहुल द्विवेदी आलोक पांडे निशान सिंह चौहान नीरज सिंह चौहान, दीपक मिश्रा ,प्रीतम सिंह मेवाडा आजाद सिंह ठाकुर शैलेंद्र सिंह चौहान आशीष शास्त्री ऋषि चौहान दीपक ठाकुर भारत सिंह ठाकुर फिरोज खान गौरव सिंह सोलंकी आदि भारी तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी दीपक मिश्रा ने दी।