रेलवे ओवर ब्रिज की मिली सौगात पर भाजपाईयों ने जताया आभार | Railway over bridge ki mili sogat pr bhajpaiyo ne jataya abhar

रेलवे ओवर ब्रिज की मिली सौगात पर भाजपाईयों ने जताया आभार

रेलवे ओवर ब्रिज की मिली सौगात पर भाजपाईयों ने जताया आभार

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - राज्य सरकार ने अपने ऐतिहासिक बजट में बालाघाट नगर सहित सम्पूर्ण जिले को बेहताषा सौगात दी। इसमें प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री व विधायक गौरीशंकर बिसेन का जन संकल्प रेलवे ओवरब्रिज, सरेखा, भटेरा चैकी व गर्रा रेलवे क्रासिंग और जागपुर घाट वैनगंगा नदी पर पुल निर्माण कार्य पेष बजट से पूरा हो गया है। इन बहुप्रतिक्षित कार्यो के लिए प्रदेष सरकार ने भरपूर राषि आवंटित की। विधायक बिसेन के अथक प्रयासों से आमजनों को होने वाले परेषानियों से मुक्ति मिलेंगी। बतौर भाजपा कार्याकर्ताओं, पदाधिकारियों ने देष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेलवे मंत्री पीयुष गोयल और प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान का तेहदिल से आभार जताया।

रेलवे ओवर ब्रिज की मिली सौगात पर भाजपाईयों ने जताया आभार

सराबोर होकर निकाली रैली

बालाघाट नगर को नव सौगात के तौर पर बहुप्रतिक्षत अतुलनीय भेंट से सराबोर होकर कल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला भाजपा कार्यालय से एक बाईक रैली निकालकर स्थानीय सरेखा क्रांसिंग और भटेरा चैकी क्रासिंग, गर्रा रेल्वे क्रासिंग पर जाकर आतिषबाजी कर, आमजनों को मिष्ठान बांटकर खुषियां मनाकर राहगिरों को बेपनाह सहयोग के लिए साधुवाद ज्ञापित किया। वहीं इस उपलब्धि के केन्द्र व राज्य सरकार के प्रति हार्दिक कृतज्ञता ज्ञापित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, श्रीमती भारती पारधी, श्रीमती वंदना बारमाटे, श्रीमती कृष्णा सिंह, श्रीमती गौरी लिल्हारे, श्रीमती भारती ठाकुर, श्रीमती निशी पशीने, श्रीमती सुनिता सेवईवार, श्रीमती सरिता राणा, श्रीमती मंज बोरकर, श्रीमती पूनम गोरले, दिलीप चैरसिया, किरणभाई त्रिवेदी, संजय खंडेलवाल, नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, गजेन्द्र भारद्वाज, अरूण राहंगड़ाले, गुलशन भाटिया, मोनील जैन, भारत चैधरी, खिमेन्द्र गौतम, रामलाल बिसेन, राजेन्द्र चैधरी, सुदीप जैन, राजेश लिल्हारे, भूपेन्द्र सोहागपुरे, मिन्टू जायसवाल, राकेश सेवईवार, बसंत पंवार, राज हरिनखेरे, विजय बिसेन, अक्षय कटरे, गौरव मोनु श्रीवास्तव, तिलक सोनवाने, मुन्ना नरड़े, सौरभ जैन, भुवन राहंगड़ाले, सुधीर गुड्डू चैधरी, संजू ब्रम्हे, जैनेद्र कटरे, जय पटले, कपिल मेश्राम, सचिन चैधरी, अजय आसोले, महेन्द्र अजीत, अखिलेश अक्की चैरे, पराग राणा, अंकुश बाजपेई, हिमांशु चैकसे, विक्की पालेवाल, संजू वराड़े, गंगा बहादुर थापा, सिद्धार्थ बाजपेई, आषीष लिल्हारे और हेमेन्द्र क्षीरसगर उपस्थित रहें।

दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन ने कहा कि इन कार्यो के अलावे जिले के विकास के लिए अनेकों कार्यो को स्वीकृति दिलवाने में प्रदेष के आयुष व जलसंसाधन मंत्री रामकिषोर नानो कावरे, सांसद डां ढालसिंह बिसेन, भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक रमेष दिलीप भटेरे का उल्लेखनीय योगदान रहा। वहीं देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने दिल खोलकर जिले की गोदी भर दी, जिसके लिए इनका जितना भी आभार जताया जाए उतना ही कम होगी। साथ ही इन रेलवे ओवर ब्रिजों के लिए लोकसभा क्षेत्र बालाघाट के सांसद डां ढालसिंह बिसेन के प्रयासो से केन्द्रीय मद से 50 फीसदी राषि मुहैया होगी। जिससे यह कार्य जल्द संपादित होकर नगर और जिले के विकास को नई दिषा देंगे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News