राहुल कुमार अशोक कुमार महेश्वरी के निवास पर सुंदरकांड का आयोजन किया गया
टांडा (यश राठौड़) - शनिवार को राहुल कुमार अशोक कुमार जी महेश्वरी के निवास पर सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसमें मूंदड़ा परिवार के द्वारा श्री खेड़ापति मंदिर जीर्णोद्धार हेतु ₹11111 रुपए की राशि (चेक द्वारा) भेंट की गई।ल
अवसर पर नगर से अनेक महानुभाव एवं महिलाएं उपस्थित थे।
*श्री कृष्णकांत जी महेश्वरी, सुरेश बघेल, दीपक अग्रवाल, संदीप अग्रवाल,पीयूष टांक, उमाकांत जी माहेश्वरी, हस्तीमल जी सोनी, विवेक सिंह राजपूत, अर्पित, अंतिम जैन,दक्ष जैन, विनय गहलोत आदि की उपस्थिति में चेक प्रदान किया गया।*
*संगीतमय सुंदरकांड में बहुत ही सुंदर राम दरबार सजाया गया, सभी आगंतुकों का तिलक लगाकर के परिवार के द्वारा स्वागत किया गया एवं सुंदरकांड के पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था भी रखी गई थी।*
*सराहनीय आयोजन के लिए धर्मनिष्ठ मूंदड़ा परिवार को खेड़ापति हनुमान सुंदरकांड मंडल की ओर से हार्दिक हार्दिक साधुवाद।*