धरमपुरी में बिल्‍वामृतेश्‍वर महादेव की शाही सवारी के लिये धार एसडीएम व एडीएम की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न | Dharampuri main bilwamrateshwar mahadev ki shahi sawari ke liye dhar sdm

धरमपुरी में बिल्‍वामृतेश्‍वर महादेव की शाही सवारी के लिये धार एसडीएम व एडीएम की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

धरमपुरी में बिल्‍वामृतेश्‍वर महादेव की शाही सवारी के लिये धार एसडीएम व एडीएम की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील धरमपुरी में आगामी महाशिवरात्रि के 1 दिन पूर्व श्री बिल्‍वामृतेश्‍वर महादेव की निकलने वाली शाही सवारी की तैयारी को लेकर धार एसडीएम व एडीएम ने धरमपुरी का दौरा कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक को लेकर आवश्यक निर्देश दिए कोविड-19 के चलते शासन के द्वारा जारी गाइड लाइन अनुसार और धारा 144 को ध्यान में रखते हुए 11 मार्च को बिल्‍वामृतेश्‍वर महादेव की शाही सवारी में सावधानियो के साथ-साथ महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दर्शन , नर्मदा स्‍नान पर आने वाले भक्तों, श्रद्धालुओं को नाव के माध्यम से दर्शन व नर्मदा स्नान करवाया जाएगा । इस अवसर पर धरमपुरी के पत्रकार राकेश कुमरावत, प्रशांत शर्मा जिला मंत्री भारतीय युवा मोर्चा धार आदि उपस्थित थे । वही नाविकों को नाव चलाने के लिये अनुमति लेना होगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post