जन परिषद अभियान के कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान कार्यक्रम
कोरोना संक्रमण की रोकथाम में निभाई जिम्मेदारी
भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार समाज के लिए जागरूकता फैलाना एव सासन की गाइड लाइन जन जन तक पहुचाने में जन परिषद अभियान के हर सदस्य के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है ।संस्था के द्वारा मुख्य अथिति शैलेन्द्र बरुआ जी संभाग समन्वयक के द्वारा कार्यकर्ताओ को शील्ड ओर फूल माला पहनाकर कोविड 19 के सिपाहियों को जिला कलेक्टर के द्वारा सम्मानित किया गया है ।जन परिषद अभियान की टीम ने कोरोना कॉल में संकट के दिनों में भी आम जन को हर सम्भव मदद पहुचाने की पूरी जिम्मेदारी निभाई है गाँव गाँव जाकर स्वास्थ्य परीक्षण साफ़ सफाई के लिए आम जन को जागरूक किया साथ ही भूखे को खाना खिलाना गरीब परिवार को चिन्हित कर उनके घर सासन की निम्न योजनाओ का लाभ पहुचाना आदि कार्यो में सराहनीय भूमिका रही है ।
संस्था में जुड़े हुए इन सभी का किया गया सम्मान वितरित किये गए प्रसंसा प्रमाण पत्र ।
योगेश यादव ,धर्मवीर यादव,ओमेंद्र भदौरिया,जितेंद जाटव ,अंगद यादव, नेहा यादव, भावना भदौरिया,अर्चना शर्मा ,विनीता यादव ,नवीन शुक्ला ,नीरज यादव करीव 50 से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे
कार्यक्रम का आभार प्रकट जिला समन्वयक शिव प्रताप सिंह भदौरिया के द्वाराकिया गया सुनील दुवे वरिष्ट समाज सेवी के द्वारा सभी का उत्साह बर्धन किया गया ।