प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ की आगर जिला बैठक हुई संपन्न
आगर मालवा (अंकित दुबे) - MKN हिन्दी के जिला ब्यूरो पत्रकार शिवम चौहान एव नेशनल न्यूज 11के पत्रकार जगदीश परमार को जिला अध्यक्ष पत्रकार अंकित दुबे कि अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह जी पवैया के द्वारा प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ का आगर मालवा जिला उपाध्यक्ष शिवम चौहान एवं जिला महामंत्री जगदीश परमार को नियुक्त किया गया, जिला उपाध्यक्ष चौहान एवं महामंत्री परमार को बनाए जाने पर पत्रकार बहादुर सिंह चौहान मालवीय लव कुश बैरागी गणेश सोनी आदि इष्ट मित्रों ने बधाई दी।
Tags
Agar malwa