आपके द्वारा दिया गया सम्मान मुझे और दायित्व बोध की ओर इंगित करवाता है:निशा बांगरे
महिला दिवस के मौके पर निशा बांगरे डिप्टी कलेक्टर बैतूल का सम्मान किया गया
बैतुल (यशवंत यादव) - आमला के लोगो के स्नेह से मैं अभिभूत हु,आपके द्वारा दिया गया सम्मान मुझे और दायित्व बोध की ओर इंगित करता है।मुझे और कर्तव्य पथ पर गतिमान बनाता है उक्त आशय के विचार निशा बांगरे डिप्टी कलेक्टर बैतूल ने आज सम्मान समारोह में व्यक्त किये।महिला दिवस के मौके पर आज निशा बांगरे जी का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ था।कार्यक्रम में मुख्य रूप से निशा बांगरे जी डिप्टी कलेक्टर बैतूल,राजेश झा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आमला,मनीष मिसर,मनोज विश्वकर्मा,दिलीप चौकीकर पत्रकार,कृष्णा भूमरकर,मोहन देवड़े,सुमित महतकर,भूपेश पांडे,अमित शर्मा,किशोर पांडे,सुधीर मिसर, बाला पौनिकर आदि उपस्थित थे।पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह प्रदाय कर निशा बांगरे जी का सम्मान किया गया।इस अवसर पर म प्र संत पुजारी संघ द्वारा भी निशा बांगरे का सम्मान किया गया।
Tags
Betul