बीड पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 मोटरसाइकिल सहित अपराधी गिरफ्तार
चोरी की गई मोटरसाइकिल की कुल कीमत तीन लाख रुपए
बीड़/खण्डवा (सतीश गम्बरे) - 2 मार्च 2021 को संत सिंगाजी महाराज की समाधि स्थल से लाक लगी एक मोटर सायकल चोरी हुई जिसकी शिकायत फरियादी दिनेश पिता पूरा नायक ने चौकी बीड पर की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान लेकर अज्ञात बदमाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की खंडवा एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश परिहार एवं एसडीओपी राकेश पेण्ड्रो के मार्गदर्शन मे बीड़ पुलिस चौकी प्रभारी मजहर खान एवं उनकी टीम के प्रधान आरक्षक पंकज पांडे, आरक्षक जितेंद्र मंडलोई, आरक्षक हरिओम मीणा,आरक्षक दीपक बिष्ट ने आरोपी की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए शंका के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ की पूछताछ के दौरान प्रकाश पिता मुरली राठौर निवासी वल्लभनगर मुंदी का मोटरसाइकिल चोरी में शामिल होना सामने आया आरोपी ने सिंगाजी मंदिर से मोटरसाइकिल चुराना कबूल किया और पुछताछ में उसने अन्य पांच स्थान मुंदी. बांगरदा .सनावद .सहित अन्य जगह से चोरी करना स्वीकार किया पुलिश ने उसके कब्जे से मोटर सायकल जब्त कर थाना मुंदी ने अपराध क्रमांक 70/21 .अन्य अपराध क्रमांक 19/21, 78/21, 83/21 एवं थाना सनावद के अपराध क्रमांक 86/21 में चोरी हुई मोटरसाइकिल एंव अन्य चोरी की मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बीड़ पुलिस चौकी की टीम को नगद राशि से पुरस्कत करने की घौषणा भी की॥