पक्षियों के लिए रखे छत पर मिट्टी के बर्तन
खलघाट/धार (मुकेश जाधव) - दिनों दिन बढ़ रही गर्मी व सूर्य की तेज किरणों के साथ अब लोगो को गर्मी का अहसास होने लगा है साथ ही साथ रहवासियों में गर्मी में राहत पाने के लिए पुराने व नए पंखे कूलरों की पूछ परख भी होने लगी है। दिनों दिन बढ़ रही गर्मी से क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अपने घरों की बालकनी छत व टावर पर पक्षियों के लिए दाना व मिट्टी के बर्तनो में सुबह शाम नियमित पानी भरकर रखे ताकि इन पक्षीयो को गर्मी से राहत पाने के लिए पानी समय समय पर।मिल सके क्योकि आने वाली भीषण गर्मी में कई पक्षियों के बच्चे व पक्षी गर्मी के काल मे समा जाते है ऐसे में सही समय मे नियमित रूप से पक्षियों के लिए छत पर दाना व पानी रखा जाए ताकि प्यास के साथ साथ खाने को दाना भी मिल सके वही पुराणिक कथाओं में लिखा है कि ऐसे करने से घर मे सुख शांति बिज़नेस ने उन्नति व पितृ दोष से मुक्त होते है।