प्रांतीय महिला स्वसहायता समूह महासंघ के नवनियुक्त संभाग प्रभारी यादव का किया स्वागत
आगर मालवा (अंकित दुबे) - शुक्रवार को सुसनेर में प्रातीय एमडीएम सांझा चूल्हा महिला स्वसहायता समूह महासंघ के नवनियुक्त उज्जैन संभाग प्रभारी आशादेवी ईश्वर सिंह यादव का स्वागत जिला इकाई द्वारा हार माला पहनाकर किया गया ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मानकुंवर बाई विक्रमसिंह, जिला उपाध्यक्ष कलाबाई हिरालाल, जिला सचिव गोकुल सिंह यादव सुसनेर ब्लाक अध्यक्षों रेशमबाई कैलाशचंद परमार,सोयत ब्लाक अध्यक्ष थानकुवरबाई नारायणसिंह, आगर ब्लाक अध्यक्ष कामुबाई गोकुल सिंह, नलखेड़ा ब्लाक अध्यक्ष छोटीबाई नारायण सेन, कुलसुम बी रमजान भाई ,बालुसिह सिसौदिया आदि उपस्थित रहे।
Tags
Agar malwa