कैट के जिला उपाध्यक्ष बने कैलाश मुकाती
मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के मध्यप्रदेश के उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी महेशचंद्र जी माहेश्वरी के निर्देशानुसार एवं धार जिला अध्यक्ष सुनील जी शर्मा की अनुशंसा पर मनावर के कैलाश मुकाती vip को धार जिला कैट के उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है।
उक्त नियुक्ति पर कैट के धार जिले के संरक्षक अंनत जी अग्रवाल, पराग जी अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष नारायण जी जोशी, जिला महामंत्री अजय जी लुहाड़िया, जिला कोषाध्यक्ष कांतिलाल जी सोनी, प्रचार मंत्री मोहन जी रघुवंशी, सहमंत्री अवधेश जी सोनी, मनावर किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश जी सोनी, राजेश जी सचदेव,ओम भाई सोलंकी,टीकम जी पंवार,आकेश नवलखा, जितेंद्र जी जैन, गोल्डी जैन, मनोहर जी ओरा, अखिलेश जी जायसवाल,फजलू भाई , हुसैन भाई आबिद अली , सुशील शर्मा ,खुजेमा, लिम्बा भाई पवार , अनिल जी गुप्ता,पवन जी चोयल,महेंद्र जी पाटीदार, मनीष जी राठौर आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्री मुकाती को बधाई दी। उक्त जानकारी कैट के जिला मीडिया प्रभारी सुभाष जैन ने दी।