निमाड़ के जननायक सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के पार्थिव देह पर कर्मचारी संघ ने पुष्पांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - निमाड़ के कद्दावर सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन पर मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप इंगले, जिला अध्यक्ष संजय चौधरी, सचिव सुरेश पवार, सुनिल कोटवे, विजय महाजन सहित कर्मचारी पदाधिकारियों ने पैतृक निवास शाहपुर पहुचकर दिवंगत सांसद नन्दू भैया के पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप इंगले ने कहा कि सरलता, सहजता और साफगोई के लिए पहचाने जाने वाले नंदू भैया का जाना मेरे लिए एवं कर्मचारी जगत के लिए व्यक्तिगत क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। नंदू भैया का निधन हमारे प्रदेश के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। उनकी विनम्रता हमेशा याद आएगी।
जिला अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों व समर्थकों को सहनशक्ति दे एवं दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में उचित स्थान प्रदान करें।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश, जिला, तहसील के पदाधिकारी उपस्थित थे।