नाइट कर्फ्यू के दौरान इन बातों का रखें ध्यान | Night curfew ke douran in baati ka rakhe dhyan

नाइट कर्फ्यू के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

नाइट कर्फ्यू के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

भोपाल - मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर शहर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों को देखते हुए आज रात 10 बजे से फिर नाइट कर्फ्यू लगने जा रहा है। सरकार कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है। नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के साथ ही मास्क और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन न करने वालों पर भी सख्ती बरती जाएगी। नाइट कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रखा गया है, इस दौरान किसी को भी बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर निकलने अनुमति नहीं है। हम इस खबर में यह आपको यह बता रहे हैं कि नाइट कर्फ्यू के दौरान कित बातों का ध्यान रखें..

- रात 10 बजे के बाद घर से बाहर ना निकलें, नाइट कर्फ्यू के दौरान पुलिस गश्त पर रहेगी और बिना किसी आवश्यक काम के घूमते पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

- रात 10 बजे के बाद केवल दवाई, राशन और दूध की दुकानों को ही खोलने की अनुमति दी गई है, अति आवश्यक्ता होने पर ही इन दुकानों पर जाकर सामान ले सकते हैं।

- स्वास्थ्य खराब होने पर इमरजेंसी में अस्पताल और मेडिकल स्टोर जाने की अनुमति रहेगी।

- रात 10 बजे के बाद रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट से दूसरे शहर जाने वालों को ही आवागमन की अनुमति होगी।

- व्यावसायिक और आवासीय क्षेत्र में स्थित फास्ट फूड, बेकरी और रेस्टोरेंट को 10 बजे तक पूरी तरह बंद करना होगा।

- इस दौरान कहीं भी पार्टी या सामूहिक आयोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा, इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।

- बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते अब मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News