भारत में नए COVID-19 केसों में 18 प्रतिशत बढ़ोतरी | Bharat main naye covid 19 case main 18 pratishat badotri

भारत में नए COVID-19 केसों में 18 प्रतिशत बढ़ोतरी

पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 28,903 मामले

भारत में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी ने चिंताओं को बढ़ा दिया है. देश में पिछले 24 घंटों में 28 हजार 903 नए मामले सामने आए हैं.

भारत में नए COVID-19 केसों में 18 प्रतिशत बढ़ोतरी

नई दिल्ली - भारत में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी ने चिंताओं को बढ़ा दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 28 हजार 903 नए मामले सामने आए हैं. जोकि कल आए मामलों से 18 फीसदी ज्यादा है.इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,438,734 हो गई है. इस दौरान 188 और मरीज मौत के शिकार हुए हैं, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 1,59,044 हो गई है. पिछले दिनों जहां कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2 लाख के नीचे आ गई थी तो वहीं अब यह 2.5 लाख की तरफ तेजी से बढ़ती दिखाई दे रही है. देश में इस वक्त 2 लाख 34 हजार 406 मरीज एक्टिव अवस्था में हैं जोकि कुल मामलों को 2.05 फीसदी है. 

थोड़ी राहत सिर्फ इस बात से महसूस की जा सकती है कि देश में इसकी रिकवरी रेट 96.56 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में जहां 17 हजार 741 मरीज ठीक हुए हैं तो वहीं अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या 11,045,284 हो गई है. वहीं मृत्यु दर दो फीसदी के नीचे जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को मृत्यदुर 1.39 फीसदी दर्ज की गई. 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News