नायब तहसीलदार की त्वरिक कार्यवाही से सहकारी समिति से जरूरतमंद को मिला राशन | Nayab tahsildar ki twarit karywahi se sahkari samitise jaruratmand ko mila rashan

नायब तहसीलदार की त्वरिक कार्यवाही से सहकारी समिति से जरूरतमंद को मिला राशन

हितग्राही ने दिल से किया शुक्रिया

नायब तहसीलदार की त्वरिक कार्यवाही से सहकारी समिति से जरूरतमंद को मिला राशन

दमुआ (रफीक आलम) - सहकारी समिति द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दिए जा रहे राशन मैं पिछले 1 वर्ष से अलग-अलग सोसाइटी की कई तरह की शिकायतें आ रही है।

कोरोना काल में 3 माह के राशन की जगह 2 माह का राशन ही दिया गया, मासिक कोटे के साथ अतिरिक्त फ्री राशन की हेरा फेरी की मिली शिकायतें, कॉलरी कंजूमर सोसाइटी में 4 माह से चांवल का कोटा नदारद, कभी तेल का तो कभी शक्कर का कोटा हो जाता है गायब, कभी सर्वर डाउन तो कभी मशीन में अंगूठे के निशान ही नहीं आते, कभी हफ्ते में एक दिन खुलती है सोसाइटी तो कभी खुलती ही नहीं, काॅलरी कंजूमर सोसाइटी में पिछले हफ्ते से आधे समय के बाद राशन ही खत्म हो जाता है, इन सब कारणों से कई बार माह का खाद्यान्न ही नहीं मिल पाता, पिछले माह का राशन का कोटा मिलता ही नहीं, दो हफ्तों से बैरंग जाने वाले हितग्राही की जानकारी दमुआ नायब तहसीलदार पूर्णिमा खण्डायत को लगती है तो नायब तहसीलदार त्वरिक कार्यवाही कर फूड इंस्पेक्टर को निर्देशित करती है, खाद्य अधिकारी सेल्समैन को राशन उपलब्ध कराने के निर्देश देते हैं, तब नंदन से राशन बुलाकर वितरण किया जाता है, जो सेल्समैन हितग्राहियों को बिना राशन के भेज रहा था। इस कार्यवाही से राशन मिलने पर नायब तहसीलदार को दिल से शुक्रिया अदा किया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News