नवेगांव में अवैध रेत तस्करों की अब आयी सामत | Naveganv main awaidh ret tasakro ki ab aayi samat

नवेगांव में अवैध रेत तस्करों की अब आयी सामत

हो रही कार्यवाही  से ट्रेक्टर चालक के साथ ट्रैक्टर मालिक भी बनने लगे मुलजिम

गौण सम्पदा अधिनियम के साथ- साथ चोरी का प्रकरण भी कायम

नवेगांव/छिंदवाड़ा (कृष्णा यदुवंशी) - आज सोमवार को संवेदनशील जिला पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन व जुन्नारदेव एसडीओपी के मार्गदर्शन में स्वतः थाना प्रभारी नवेगाँव  संजीव त्रिपाठी ने एक मुहिम चलायी जिससे अवैध गौण सम्पदा का उत्खनन और परिवहन  करते

आज   ग्राम भतोड़िया कला में रेत चोरी कर अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर अपराध क्रमांक 56/21 धारा 379 IPC 4,21 म.प्र. गौण खनिज अधि., 3,4 शासकीय संपत्ति विरूपण निवारण अधि. 130/177,77/177 M. V एक्ट   की कार्यवाही की जिसमे फार्मटेक कम्पनी का ट्रेक्टर अवैध रूप से रेत चोरी करते पाए जाने पर आरोपी रामदयाल यदुवंशी नि. भतोड़िया कला को गिरफ्तार किया गया है व वाहन स्वामी की तलाश पतासाजी जारी 

*सूत्रों से पता चला है कि पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से ये जप्त  ट्रैक्टर के मालिक तो मालिक व अन्य अवैध धंधा करने वालो में हड़कंप सी मची दिख रही है

*पुलिस की इस संपूर्ण कार्यवाही में तेजतर्रार थाना प्रभारी   संजीव त्रिपाठी सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता , चालक  जितेंद्र सेंगर के द्वारा अहम भूमिका रही

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News