मृत्युंजय महादेव मंदिर पर चली भजन संध्या, रात तक लगे भोलेनाथ के जयकारे
केसूर (अनिल परमार) - केसूर के मृत्युंजय महादेव मंदिर पर श्रीराम समिति द्वारा भजन संध्या का आयोजन रखा गया भजन संध्या में देर रात तक श्रद्धालु झूमते गाते नजर आए शुरुआत वृंदावन से आए भजन गायक श्रीधर झरकर ने गणपति वंदना से की। समिति के सदस्यों द्वारा भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान भजन गायक व उनके साथ आए अन्य कलाकारों का भी पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।
झरकर ने युगों युगों में बनती है गोरा शंकर जैसी जोड़ी का गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर लिया, साथ ही भोला नहीं माने रे , कान्हा कहां हो सहित अनेक गीतों की बेहद सुंदर प्रस्तुति दी। गायिका आशा पाटीदार द्वारा ज्वालामुखी के जयकारों से भजनों की शुरुआत की गई उन्होंने मां तेरी ज्योत निराली है, जय मां जोता वाली सहित अनेक सुंदर गीत प्रस्तुत किए जिसे सुन श्रद्धालु झूमते गाते नजर आए। अन्य कलाकार जो शिव पार्वती तथा राधा कृष्ण बने थे वह भी स्टेज के नीचे लोगों के बीच झूमते गाते नजर आए पूरा माहौल धर्म में हो गया था। आभार समिति के अध्यक्ष आशीष जैन ने माना।