मिशन नगरोदय के तहत नगर पालिका मोहगांव में आयोजित हुआ कार्यक्रम | Mission nagroday ke tahat nagar palika mohganv main ayojit hua karyakram

मिशन नगरोदय के तहत नगर पालिका मोहगांव में आयोजित हुआ कार्यक्रम

मिशन नगरोदय के तहत नगर पालिका मोहगांव में आयोजित हुआ कार्यक्रम

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - नगरीय विकास एवं आवास विभाग म. प्र. शासन के द्वारा आज नगरपालिका परिषद् मोहगांव मलांजखण्ड में मिशन नगरोदय के तहत कार्यक़म आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत सुभाष चन्द्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल व महात्मा  गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एंव माल्यार्पण कर किया गया । साथ ही वार्ड क्रमांक 5 में सडक निमार्ण कार्य का भूमिपूजन व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पालिका में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं को  स्व सहायता समूह के महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर बैहर विधायक संजय उइके ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए बताया कि भारत सरकार व म. प्र. शासन के मन्शानुसार महिला स्वसहायता समूह के महिलाओं को कुटीर उद्योग के लिए लोन देकर उनकी जीविका को सफल बनाने हेतु प्रयास किया जा है। साथ ही इसी कार्यक्रम में नगरपालिका के अनेकों वार्डो में सडक निमार्ण कार्यो का भूमिपूजन भी किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लगभग 3000 आवासों का स्वीकृति प्रदान की गई है।इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक संजय उइके  मुख्य नगरपालिका अधिकारी लक्ष्मण सारस, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक व अधिकारी व कर्मचारी तथा स्व सहायता समूह के महिलाएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments