दिल्ली में मिला दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन का संदिग्ध मरीज, रिपोर्ट पॉजिटिव | Delhi main mila dakshin africi strain ka sandighdh marij

दिल्ली में मिला दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन का संदिग्ध मरीज, रिपोर्ट पॉजिटिव

दिल्ली में मिला दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन का संदिग्ध मरीज, रिपोर्ट पॉजिटिव

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही अब दक्षिण अफ्रीकी कोरोना वायरस के स्ट्रेन का संदिग्ध मरीज मिला है। मरीज को लोकनायक अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है। मरीज को हल्के लक्षण हैं। केरल का रहने वाला 35 वर्षीय संदिग्ध मरीज बुधवार को दक्षिण अफ्रीका से लौटा। कोरोना जांच में रिपोर्ट पाजिटिव आई। इसके बाद उसे लोकनायक अस्पताल भेज दिया गया। नए स्ट्रेन की जांच के लिए सैंपल दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) लैब भेजा गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को 431 नए मामले सामने आए। गुरुवार को 409 केस मिले थे। पिछले दो महीने बाद दिल्ली में शुक्रवार को सबसे ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6.42 लाख को पार कर गया है। दो लोगों की मौत भी हुई है। अब तक 10,936 लोगों की जान जा चुकी है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 13 लाख आठ हजार को पार कर गया है। इनमें से एक करोड़ नौ लाख 53 हजार से अधिक मरीज पूरी तरह से संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं और 1,58,306 लोगों की जान भी जा चुकी है। मरीजों के उबरने की दर घटकर 96.86 फीसद पर आ गई है और मृत्युदर 1.40 फीसद है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,97,237 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.74 फीसद है।

Post a Comment

Previous Post Next Post