मेले में झूला झूल रही बालिका हुई हादसे का शिकार, सर की चमड़ी सहित उखड़े बाल | Mele main jhula jhul rhi balika hui hadse ka shikar

मेले में झूला झूल रही बालिका हुई हादसे का शिकार, सर की चमड़ी सहित उखड़े बाल

मेले में झूला झूल रही बालिका हुई हादसे का शिकार, सर की चमड़ी सहित उखड़े बाल

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित सिवल गांव नेपानगर क्षेत्र में जहां महाशिवरात्रि के अवसर पर मेला आयोजित किया जाता है, वहाँ मेले में लगे झूले पर एक 14 वर्षीय बालिका दुर्घटना का शिकार हो गई जानकारी के अनुसार घटना लगभग कल शाम 4 बजे के आस पास की है। मेले में झूला झूल रही बालिका के बाल झूले के बेरिंग में फंस गये। बेरिंग में बाल इतनी बुरी तरह फंसे की वह पूरी चमड़ी सहित बालिका के सर से अलग हो गये बालिका की चीख सुन कर तुरंत झूला रोक दिया गया और बालिका को सिवल अस्पताल में लाया गया यहाँ बालिका का प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल बुरहानपुर भर्ती कर दिया गया। हादसे के बाद बालिका बहुत अधिक डर गई थी। बालिका का नाम रिंगा पिता गनदास उम्र 14 वर्ष निवासी ग्राम सिवल मेले में झूला जुल रही थी तभी उसके बाल झूले के बेरिंग में फंस गये और चमड़ी सहित उसके बाल सर से उखड़ गये। मेले में आये श्रद्धालुओं ने बताया जिसने भी मौके से यह घटना को देखा वो सहम सा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के रोंगटे खड़े हो गये हादसे के बाद झूला संचालकों ने तुरंत झूला रोक कर बालिका को सिवल गांव के अस्पताल पहुचाया यहाँ से डॉ. अंसारी ने बालिका को बुरहानपुर रेफर कर दिया। अब उस बालिका की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments