मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने परसवाड़ा एवं लामता मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं की ली बैठक | Mantri ramkishor nano kavre ne paraswada evam lamta mandal ke bhajpa karyakartao ki li bethak

मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने परसवाड़ा एवं लामता मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं की ली बैठक

मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने परसवाड़ा एवं लामता मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं की ली बैठक

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष माननीय श्री रामकिशोर नानो कावरे ने आज दिनांक 5 मार्च दिन शुक्रवार को प्रेस वाला एवं लामता भाजपा मंडल के कार्यकर्ता पालक संयोजक मोर्चा अध्यक्ष भूत अध्यक्ष कार्यकारी समिति की उपस्थिति में बैठक ली बैठक में माननीय मंत्री श्री कावरे ने आजीवन समर्पण निधि एवं अन्य संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की तथा आगामी समय में संगठनात्मक गतिविधियों की रचना रची इस अवसर पर परसवाड़ा मंडल की बैठक के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर मंत्री श्री कावरे द्वारा पौधारोपण किया गया ज्ञात हो कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री  शिवराज सिंह चौहान जी ने अपील की थी कि उनके जन्म दिवस के अवसर पर फूल माला इत्यादि का उपयोग ना करते हुए पौधारोपण किया जाए।

मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने परसवाड़ा एवं लामता मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं की ली बैठक


Post a Comment

Previous Post Next Post