जिला शिक्षक संघ अध्यक्ष नियुक्ति पर सम्मान समारोह आयोजित
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बनने पर किया स्वागत
बोरगांव (चेतन साहू) - मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीदास बोरकर तथा चंद्र प्रकाश रंगारे तहसील अध्यक्ष के द्वारा राजेंद्र सरवरे को म.प्र.शिक्षक संघ जिला छिंदवाड़ा का जिलाध्यक्ष मनोनीत करने पर उनका स्वागत रेमंड चौक स्थित नुक्कड़ हायवे हाल में राजेन्द्र सरवरे जिलाध्यक्ष के सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीदास बोरकर तथा तहसील अध्यक्ष चंद्रप्रकाश रंगारे ने कहा कि जिला संघ में जिलाध्यक्ष का पद नंदकुमार शुक्ला जिलाध्यक्ष के उपप्रांताध्यक्ष बनने पर रिक्त हुआ है जिस पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सरवरे का जिलाध्यक्ष पद पर मनोनयन किया गया यह हमारे लिए बड़े गौरव की बात है की जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र पात्रिकर तथा बीआरसी भास्कर गावंडे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
तथा सत्कार समारोह में अपने उद्बोधन में विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जितना बड़ा दायित्व हमें मिलता है इतनी हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है यह हमारे लिए चुनौती रहती है किंतु अपने कर्तव्य निष्ठा से संगठन के रीति नीति से कार्य करो तो हमें सफलता मिलती है। इस अवसर पर ब्लॉक संगठन के कोषाध्यक्ष देवीलाल बेंडे, शंकर शेडामे, प्रतिभा भुते, जनशिक्षक गोविंद लाडे तथा पंकज काम्बले आदि उपस्थित रहे। सत्कार समारोह में बोलते हुए सत्कार मूर्ति द्वारा स्नेह देने सत्कार समारोह आयोजित करने के लिए सभी का मन पूर्वक आभार माना तथा संगठन के उद्देश्य अनुसार पूरी निष्ठा से राष्ट्रहित,छात्र हीत, तथा शिक्षक हित में कार्य करने का संकल्प दोहराया संचालन लक्ष्मीदास बोरकर ने किया