माझी समाज ने महिला दिवस मनाया, कई महिलाओं को किया सम्मानित | Majhi samaj ne mahila divas manaya

माझी समाज ने महिला दिवस मनाया, कई महिलाओं को किया सम्मानित

माझी समाज ने महिला दिवस मनाया, कई महिलाओं को किया सम्मानित

पीथमपुर (प्रदीप  द्विवेदी) - पीथमपुर अंतरराष्ट्रीय  महिला दिवस के उपलक्ष में महिलाओं का महिला दिवस पर  सम्मान किया गया, माझी समाज के रामकृष्ण से सेलिया ने  बताया कि अखिल भारतीय माझी समाज संभाग इंदौर तहसील सांवेर अंतर्राष्ट्रीय  महिला दिवस के उपलक्ष में महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस सामाजिक कार्य में उपस्थित होकर  समाज जनों ने अपने अपने विचार  व्यक्त करते हुए समाज को आगे बढ़ाने  लिए हमें शिक्षा पर बल देना चाहिए। समाज की उन्नति में शिक्षा का विशेष महत्व है इसलिए सभी पढ़ें और आगे बढ़े। समाज के लिए कार्य करने वाली महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य नारी शक्तियों को  सम्मानित किया गया । समाज में एक नई किरण जगाने का प्रयास किया गय।

माझी समाज ने महिला दिवस मनाया, कई महिलाओं को किया सम्मानित

इंदौर अखिल भारतीय माझी सभा में पधारे सभी वरिष्ठ समाज जनों का स्वागत एवं अभिनंदन विष्णु सेलिया  ( जिलाध्यक्ष इंदौर )  ने किया ।आयोजन  मैं प्रमुख रूप से  धनराज काहार , कुंदन लाल , सुरेश जी , दिनेश काहार,   दिलीप काहार , रमेश    काहार ,सुभाष केवट, जितेंद्र केवट ,कांतिलाल केवट, देवकरण केवट, सुरेश केवट, सतीश केवट, राजेश केवट ,माखन केवट, धनराज काहार आदि सभी समाज जन  काफी तादाद में उपस्थित हुए l

Post a Comment

Previous Post Next Post