बघेल समाज एवं राष्ट्रीय होल्कर सेना के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया
लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा - संजीव बघेल पूर्व प्रत्याशी अटेर
भिंड (मधुर कटारे) - दिनांक 07 मार्च 2021 को भिंड में राष्ट्रीय होल्कर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनवीर बघेल गुलाबलपुरा बघेल जी के निर्देशानुसार प्रदेशध्यक्ष मोनू बघेल जी के अगुवाई में सैकड़ों समाज सेवी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो ने लोकमाता अहिल्याबाई होलकर सड़क का नाम बदले जाने पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया । संजीव बघेल ने कहा कि भारत वर्ष की लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । मध्य प्रदेश के गुना जिले में जिस मार्ग का नाम लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर रखा गया था बीते कुछ दिन पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उसका नाम बदलकर सागर सिंह सिसोदिया मार्ग रख दिया । जिसकी जानकारी मिलने पर पूरे प्रदेश के लोग आक्रोशित हो उठे । करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी है । जिन्होंने इस देश पर 25 वर्षों तक शासन किया । ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा नाम बदल जाने पर करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है जिसके विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया । प्रदेशध्यक्ष मोनू सिंह बघेल ने चेतावनी दिया कि यदि पुनः उस मार्ग का नाम लोकमाता अहिल्याबाई होलकर नहीं किया जाता है तो हर जिले और हर ब्लाक में एवं पूरे प्रदेश में सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे ।
*इस दौरान उपस्थित रहे सूरज बघेल, मनजीत बघेल, सुमित बघेल (सुम्मी), बदलू बघेल, विष्णु बघेल, धीरज बघेल आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे ।*