महाविद्यालय में अनियमितताएं और लापरवाही चरम पर
विद्यार्थियों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं
एनएसयूआई के विद्यार्थियों ने 7 दिनों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का दिया अल्टीमेटम
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव मैं लगातार अनियमितताएं और कमीशन बाजी को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है वर्तमान में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को लगातार समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है बीते दिनों भी महाविद्यालय प्राचार्य का कुछ ही दिन पूर्व महाविद्यालय में निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य पर रुपए मांगने के आरोप भी लगाए गए थे अब वर्तमान में महाविद्यालय के विद्यार्थियों की मूलभूत समस्याओं को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई मैदान में उतर गया है और आज दिनांक 8 मार्च 2021 को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ब्लॉक जुन्नारदेव द्वारा शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए महाविद्यालय प्राचार्य की अनुपस्थिति मे कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन दिया गया मूलभूत सुविधाओं में पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, हैंड सैनिटाइजर ऑटोमेटिक मशीन चालू कराने के लिए, मास्क वाइंडिंग मशीन चालू कराने के लिए एवं शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क वाईफाई की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए ज्ञापन सौंपा गया साथ ही साथ विधानसभा अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय द्वारा बताया गया कि अगर सात दिवस के भीतर यह मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने में शासकीय महाविद्यालय प्रशासन नाकाम रहता है तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उग्र आंदोलन की चेतावनी देता है जिसकी संपूर्ण जवाबदारी कॉलेज प्रशासन की होगी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष प्रतीक साहू, उपाध्यक्ष आकाश पाल, सोनू बरखाने, अंकुश उईके, सिकंदर खान आशीष बामने, नरेश बेलवन्शी, राजा अहिरवार, मोनू, पीयूष एवं जुन्नारदेव एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।