लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बड़ौदा स्पोर्टस क्लब विजेता | Lader ball cricket pratiyogita main baroda sports club vijeta

लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बड़ौदा स्पोर्टस क्लब विजेता

लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बड़ौदा स्पोर्टस क्लब विजेता

धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील धरमपुरी में आयोजित लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बड़ौदा स्पोर्टस क्लब ने मनासा को 5 विकेट से हराकर ट्राफी तथा ₹51000 का प्रथम पुरस्कार हासिल किया।

लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बड़ौदा स्पोर्टस क्लब विजेता

इस मुकाबले में बड़ौदा के कप्तान कामरान शेख ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया । मनासा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवरों में अला आउट हो कर 108 रन बनाए मनासा की ओर से केतन ने चौथे क्रम पर आकर आकर्षक दर्शनी बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों पर 4 बाउंड्री की सहायता से 44  रनों की पारी खेली , मनासा की और से दूसरे सर्वाधिक रनों का योगदान अरुण यादव ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 1 बाउंड्री की सहायता से 19 रन बनाए । बड़ौदा की ओर से गेंदबाजी में शाहबाज खान ने 4 ओवर में 1 मेडन ओवर रखते हुए 7 रन देकर 2 विकेट हासिल किये, दूसरे गेन्दरबाज जुबेर शेख ने 2 ओवर की 2 गेंदों पर 6 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। 

बड़ौदा ने 108 रनों का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 109 रन बनाकर टूर्नामेंट जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया । बडौदा की ओर से जुबेर शेख ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 10 बाउंड्री की सहायता से 51 रनों की आकर्षक खेली । इस पारी की विशेषता यह है कि इसमें जुबेर ने ग्राउंड के चारों ओर बाउंड्री लगा कर अपनी बल्लेबाजी से जनता का दिल जीत लिया । जुबेर शेख को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज, वही मैन आफ द मैच ग्राम खुजावॉ के स्वर्गीय कमलेश पवांर (विकेट कीपर) की स्मृति में दिया गया । धरमपुरी क्रिकेट एसोसिएशन ने विजेता और उप विजेता दोनो टिमो को मेडल प्रदान किये इस अवसर पर धरमपुरी परिषद के सी.एम.ओ रामप्रसाद भावरे, प्रो. लोकेन्द्र तोमर डायरेक्टर नोबल एजुकेशन अकेडमी, प्रशांत शर्मा, ऋषि कुमार शर्मा एडवोकेट, हेमेंद्र देवड़ा एडवोकेट, राकेश कानूनगो, रूपेश जोशी, सुदामा सेन, रूपेश कुमार साल्वे सॉफ्टवेयर इंजीनियर मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी, हेमन्त महापले,कुणाल भालेराव,किशोर सीमले, पंकज भालेराव, तिलोक पंवार, मयंक उर्फ माधव केवट, सुमित मुवेल, जयदीप सोलंकी,अनस मंसूरी, पत्रकार, समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments