पेैट्रोल पंप में डकैती की योजना बनाते 5 शातिर बदमाश पकड़े गये
पूछताछ पर सब्जी व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा
1 कट्टा, 3 कारतूस, 2 चाकू, 2 राॅड, 2 मोबाईल, छीने हुये नगदी 3 हजार रूपये जप्त
अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी - थाना पनागर अपराध क्रमांक 177/21 धारा 399,402 भा.द.वि. 25,27आर्म्स एक्ट एवं थाना पनागर अपराध क्रमांक 175/21 धारा 392,34 भादवि
गिरफ्तार मे आरोपी -
1. अभिषेक उर्फ लागू केवट पिता शिवकुमार केवट उम्र 24 वर्ष निवासी रैपुरा थाना पनागर
2. बबला उर्फ मोतीलाल केवट पिता जवाहर केवट उम्र 28 वर्ष निवासी रैपुरा थाना पनागर
3. दीपक पिता तारू केवट उम्र 26 वर्ष निवासी . रैपुरा थाना पनागर
4. विवेक पिता बद्री प्रसाद पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी आजाद वार्ड पनागर
5. संतोष उर्फ लालन पिता उन्ताज केवट उम्र 32 वर्ष निवासी रैपुरा कारीवाह थाना पनागर
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु पूर्व मे घटित हुए सम्पत्ति संबंधी अपराधो मे आरोपियो की पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी तथा सम्पत्ति एवं मारपीट सम्बंधी एैसे अपराधी जिनके 2 या 2 से अधिक अपराध है उनके विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं जिला बदर, एन.एस.ए. की कार्यवाही करने तथा नई हिस्ट्रीशीट एवं गुण्डा फाईल तैयार करने हेतु सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक आधारताल श्री अशोक तिवारी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी के नेतृत्व में सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों की धरपकड़ एवं उनसे पूछताछ हेतु टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम को आज दि. 1-03-21 की रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि केवलारी में रज्जब अली पेट्रोल पम्प के पीछे खाली प्लाट में 5 व्यक्ति घातक हथियार लेकर किसी बड़ी घटना को करने के इरादे से अंधेरे में बैठे हैं ।
सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी पांच व्यक्ति अंधेरे में बैठे हुये दिखे जो आपस में बातचीत कर रहे थ्ेा कि आज रज्जबअली के पेट्रोल पम्प पर डकैती डालना है विवेक तुम कट्टा अड़ा देना उसी समय पुलिस की आहट पाकर पांचों व्यक्ति भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम अभिषेक उर्फ लालू केवट उम्र 24 वर्ष, बबला उर्फ मोतीलाल केवट उम्र 28 वर्ष, दीपक केवट उम्र 26 वर्ष तीनों निवासी ग्राम रैपुरा, विवेक पटैल उम्र 29 वर्ष निवासी आजाद वार्ड पनागर, संतोष उर्फ लालन केवट उम्र 32 वर्ष निवासी रैपुरा कारीवाह तिगड्डा पनागर के रहने वाले बताये जिन्होने पूछताछ पर रज्जब अली पेट्रोलपम्प केवलारी में डकैती डालने की योजना बनाना स्वीकार किया, तलाशी लेने पर विवेक पटैल एक देशी कट्टा तथा 3 कारतूस, अभिषेक उर्फ लालू केवट एक लोहे का चाकू एवं एक सेमसंग कम्पनी का मोबाइल, बबला उर्फ मोतीलाल केवट एक बटनदार चाकू एवं एक कीपेड मोबाइल, दीपक केवट एवं संतोष केवट 1-1 लोहे की राॅड रखे मिले जिसे जप्त करते हुये, पाॅचों आरेापियेां को थाना पनागर लाया जाकर थाना पनागर मे अपराध क्रमंाक 177/21 धारा 399, 402 भादवि एवं 25, 27 आमर्स एक्ट का पंजीबद्ध करते हुये सघन पूछताछ की गयी तो पकड़े गये आरोपी अभिषेक केवट एवं बबला उर्फ मोतीलाल केवट तथा दीपक केवट ने दिनाॅक 27-2-21 को रात लगभग 10 बजे कुसनेर बाईपास रोड पर एक पिकअप वाहन को हाथ देकर रोककर गोसलपुर तक जाना है कहकर पिकअप वाहन में सवार होकर चाकू अडा कर धमकाते हुये चालक से नगद 3 हजार रूपये छीनकर भाग जाना स्वीकार किये, तीनों आरोपियों की निशादेही पर छीना हुआ अधारकार्ड, एवं नगदी 3 हजार रूपये बरामद करते हुये उपरोक्त तीनों आरोपियेां की धारा 392 ,34 भादवि में भी विधिवत गिरफ्तारी की गयी है।
उल्लेखनीय है कि थाना पनागर में दिनाॅक 28-2-21 को राजेश कुमार उर्फ राजू साहू उम्र 32 वर्ष निवासी इमलिया रोड बिहारी मौहल्ला परियट ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दिनांक 27-2-21 को जबलपुर कृषि उपज मण्डी से शाम लगभग 7-30 बजे अपनी बुलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 20 जी.बी. 1713 मे हरी सब्जी लोडकर रीवा सब्जी मण्डी जाने के लिये निकला था, रास्ते में कुशनेर बाईपास पर तीन लोगों ने उसकी गाड़ी के सामने आकर हाथ देकर रोककर कहा गोसलपुर तक जाना है अपनी गाड़ी में ले चलो तो उसने तीनों को अपनी गाड़ी में बैठा लिया था, कुछ दूर आगे चलने पर तीनों ने डरा धमकाकर चाकू अड़ाकर जेब एवं पर्स मे रखे नगदी 3 हजार रूपये, अधारकार्ड छीनकर भाग गये थे।
पकड़े गये आरोपी अभिषेक केवट एवं बबला उर्फ मोतीलाल केवट तथा दीपक केवट तीनों शातिर अपराधी प्रवृत्ति के हैं, थाना पनागर के निगरानी बदमाश है, पूर्व में भी लूट एवं डकैती की योजना बनाते हुये पकड़े जा चुके हैं ।
*उल्लेखनीय भूमिका* - डकैती की योजना बनाते हुये 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी पनागर श्री आर. के. सोनी, उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक आकाशदीप साहू, प्रधान आरक्षक संतोष पाण्डेय, देशपाल सिंह, रूपेश सहारे, नरेन्द्र चैरिया की उल्लेखनीय भूमिका रही ।