जिला परिवहन बालाघाट बना दलालों का अड्डा | Jila parivahan balaghat bana dalalo ka adda

जिला परिवहन बालाघाट बना दलालों का अड्डा

आरटीओ कार्यालय का है जहां आरटीओ कार्यालय में भारी भ्रष्टाचार देखने को मिला

जिला परिवहन बालाघाट बना दलालों का अड्डा

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आपको बता दें कि आरटीओ कार्यालय बालाघाट में भोली भाली जनता को सरेआम लूटपाट कर  जिला आरटीओ कार्यालय में बंदरबांट मचा हुआ है,

आम जनता के लिए काउंटर बनाया गया ,वहां पर तो कोई नजर नहीं आया, किंतु जहां प्रवेश निषेध बड़े लाल अक्षरों में लिखा हुआ , वहां पर आरटीओ के दलालों की संख्या ज्यादा नजर आ रहा, वही फिटनेस परमिट काउंटर में तो भारी संख्या में आम जनता से ज्यादा दलालों की संख्या नजर आए, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि काउंटर खाली व बाबु के पास काफ़ी भीड़ विचार का विषय है,

वही पता चला कि आरटीओ कार्यालय में अधिकारियों के आने का टाइम 3 ,00 बजे के बाद का हैं न जाने, आरटीओ अधिकारी अनिमेष गढ़पाल कौन सा कार्य करते हैं 

जब हमारी टीम ने फोन कॉल पर चर्चा कर पूंछा तो आरटीओ अधिकारी अनिमेष गढ़पाल ने बताया कि मुझे अतिरिक्त प्रभार उमरिया जिले का है जहां 3 दिन में उमरिया जिले में व शेष 3 दिन बालाघाट , मे देता हूं, फिलहाल उन्होंने अपनी तबीयत के खराब होने की सूचना देते हुए फोन काट दिया जिससे यह साबित होता है कि आरटीओ कार्यालय बाबू एवं दलालों के कमीशन खोरी के बदौलत चल रहा है,

Post a Comment

Previous Post Next Post