जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बॉर्डर चेक पोस्टों का किया निरीक्षण
चेक पोस्टों पर जिला प्रशासन की सतत निगरानी
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - विदित है कि बुरहानपुर जिला महाराष्ट्र राज्य से लगा हुआ है, देखने में आया है कि महाराष्ट्र राज्य के जिलों अमरावती, बुलढाणा, जलगांव एवं अन्य क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ती नजर आ रही है। चूँकि बुरहानपुर जिला सीमावर्ती जिला होने के कारण कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना प्रतीत होती नजर आ रही है, जिसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सख्ती के साथ चेक पोस्टों पर चेकिंग, मास्क ना पहनने पर चालानी कार्यवाही, सोशल डिस्टेंस का पालन ना करने पर कार्यवाही की जा रही है एवं जिला प्रशासन द्वारा लगातार जिलेवासियों से अनुरोध किया जा रहा है, कि हॉटस्पॉट जिलों की यात्राएं टालें, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं, स्वयं सुरक्षित रहें, अपने शहर एवं परिवार को सुरक्षित रखने की अपील की जा रही है।
कोरोना नियंत्रण की इसी कड़ी में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा आज सीमावर्ती महाराष्ट्र राज्य से लगने वाले सभी चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने लोनी चेकपोस्ट नाचनखेड़ा, देढ़तलाई, भोटाफाटा, अंतुर्ली का औचक निरीक्षण किया एवं ड्यूटी पर कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बुरहानपुर जिले में जो व्यक्ति प्रवेश ले रहा है उसकी आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट चेक करें। रिपोर्ट होने पर ही प्रवेश की अनुमति देवें। रिपोर्ट ना होने पर जिले में प्रवेश नहीं दिया जाए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर के.आर.बड़ोले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.पी.गर्ग. सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।